उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला ने युवक के हड़प लिए 26,55 लाख रुपए।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राजधानी में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खासकर सचिवालय और विधानसभा जैसी प्रतिष्ठित जगहों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी की जा रही है। ताजा मामले में एक महिला ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 26.55 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दिनेश जोशी जिलाध्यक्ष एवं महिपाल गुसाईं बने महामंत्री।

ऋषिकेश निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला ने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं महिला ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया।

नई दिल्ली, प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों यह भी पढ़ें 👉 पर लाठीचार्ज लिए गए हिरासत में।

जांच के दौरान नियुक्ति पत्र फर्जी निकला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी दर्ज हैं ठगी के मामले

गिरफ्तार महिला रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल उम्र 59 वर्ष नरेंद्र नगर स्थित आयुर्वेदिक विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है। उसके खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के आरोप हैं।

आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास
1- मामला 1: मु.अ.सं. 107/23, धारा 420/467/468 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा में मची बैठक होली की धूम, घर घर में हो रही बैठकों में उमड़ रहे लोग।

2- मामला 2: मु.अ.सं. 13/25, धारा 420 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून

3- मामला 3: मु.अ.सं. 463/23, धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून

पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *