देहरादून/ यूपी से अपहरण करके देहरादून लाई गई हिंदू लड़की मतांतरण से मना करने पर हत्या पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप देहरादून में 17 साल की एक किशोरी की हत्या कर दी गई। आरोप है कि किशोरी के परिवार ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ देहरादून लेकर आए थे।
मतांतरण से इंकार करने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) की 17 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। बुधवार रात खीरी के पढुवा थाना पुलिस देहरादून पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने किशोरी का शव कंडोली के जंगल में फेंका है। वहीं किशोरी के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया।
आरोपितों की पहचान जिब्राइल व उसके पिता रज्जव, भाई जुबैर तथा शमशाद निवासी ग्राम गौरिया, थाना पढुवा, जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी मोहल्ला मेहूंवाला, मदिना मस्जिद के समीप पटेलनगर के रूप में हुई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिला खीरी उत्तर प्रदेश के गांव गौरिया निवासी 17 वर्ष की किशोरी 26 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस मामले में जिला लखीमपुर खीरी के अंतर्गत पड़ते थाना पढुवा में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। लखीमपुर खीरी की पुलिस ने आरोपितों का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उन्हें अपने साथ लखीमपुर खीरी ले गई। पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।