उधमसिंहनगर/ राज्य में सड़क दुर्घटना व हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं पूर्णागिरि दर्शन कर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को रविवार रात लगभग 11 बजे किच्छा के प्राग फार्म के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार चालक सहित नौ श्रद्धालु घायल हो गए जबकि नाबालिग अनमोल बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का यह दल शनिवार सुबह अपने घर लंका बाग मुरादाबाद से पूर्णागिरि गया था। वहां दर्शन के बाद रविवार रात सभी श्रद्धालु एक कार से मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी बीच प्राग फार्म के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
सूचना मिलते ही मौके पर 108 सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। इन वाहनों से कार चालक सतीश, सीमा, राजपाल, प्रदीप, आकांक्षा, सोनम, संगीता, मिनी, अंशिका घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी किच्छा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक सतीश और सीमा को रुद्रपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।