हरिद्वार/ यहां भेल मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बहन की मौत हो गई और दूसरी गंभीर घायल हुई है हरिद्वार के भगत सिंह चौक के समीप तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गई।
हादसे में आंचल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली थीं और हादसा गांधी पार्क के समीप हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि पेड़ हटाने का काम जारी है और मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सोनिया की हालत भी नाजुक बनी हुई है।