रुड़की/ पंजाब नेशनल बैंक की कैंट लालकुर्ती ब्रांच में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने वालों में से पुलिस की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तो वही अभी पुलिस की पकड़ से उसका दूसरा साथी फरार है। पकड़े गए चोर से पुछताछ में पता चला है कि पूर्व में मोहनपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी भी इन्हीं के द्वारा की गई थी। पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी हुआ माल भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28.11.2023 को शशिकांत पुत्र रोहतास वर्मा शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक केंट लालकुर्ती रुड़की द्वारा लिखित तहरीर दी कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कैंट लालकुर्ती में 25 तारीख की रात को बैंक की दीवार तोड़कर बैंक कैश सेफ व लोकर में तोड़फोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया।
तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 737/ 23 धारा 457/427/380/511 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। जांच उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु कोतवाली प्रभारी रुड़की के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर सौरव पुत्र नाथन निवासी ग्राम ठंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को रात्रि में गौतम फार्म हाउस ठंडेरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया है कि उसने व उसके एक साथी मंटू उर्फ पति पुत्र रमेश निवासी ठंडेटा के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र में पूर्व में भी एक आंगनबाड़ी केंद्र मोहम्मदपुर मोहनपुरा से समान चोरी किए गए थे। इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 521/23 धारा 380 457 आईपीसी 26.8.2023 को पंजीकृत है। आरोपी की निशान देही पर आंगनबाड़ी से चोरी किया गया सामान एक सिलेंडर एवं एक कड़ाई लोहा, एक तवा लोहा, दो फ्राईबान, दो गिलास दो थाली बरामद की गई। पकड़े गए चोर को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र पाल, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, अपर उप निरीक्षक पंचराम शर्मा, हेड कांस्टेबल 175 गुलशन नेगी, हेड कांस्टेबल नूर आलम, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा, कांस्टेबल 960 रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।