नई दिल्ली/ जगतपुरी इलाके में गुरुवार को यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटे भरती क्लस्टर बस अचानक से आग का गोला बन गई। पीछा कर रहे बाइक सवार ने किसी तरह बस रुकवाई और धू-धूकर जलती बस में बैठे यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। बस में आग लगने से कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
बृहस्पतिवार को एक क्लस्टर बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, जैसे ही यह बस जगतपुरी इलाके में पहुंची, वैसे ही अचानक लगी आग से वह लपटों एवं धुएं का गोला बन गई। पीछे आ रहे बाइक सवार युवक ने जब बस में आग लगी देखी तो बाइक तेजी से दौड़ा दी और बस से आगे निकलकर ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी।
बाइक सवार के मुंह से आग लगने की बात सुनते ही ड्राइवर ने बस रोड किनारे रोक दी। बाइक सवार भी रुककर यात्रियों को सावधानी से उतरने की हिदायत देता रहा। थोड़ी ही देर में फुर्ती दिखाते हुए सभी यात्री जलती बस में से सुरक्षित नीचे उतर गए। इस बीच बस धू- धूकर जलती रही। इस दौरान एक व्यक्ति बस में आग लगने की इस घटना का वीडियो बनाते हुए ‘भागो-भागो’ कहता चिल्ला भी रहा था। क्लस्टर बस में आग लगने के बाद जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस घटना को लेकर कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई है, बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है।