रानीखेत में हल्द्वानी निवासी ब्यक्ति के साथ जमीन खरीद के नाम पर हुई बड़ी ठगी लाखों रुपए लेने के बाद न रजिस्ट्री की न पैसे ही वापस लौटाए।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। लक्ष्मी एसोसिएट्स एंड डेवलपर के संचालक पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के नाम पर लाखों रुपये लिए लेकिन बाद में न तो समझौते के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री पूरी की और न ही रकम लौटाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 अनाप-शनाप खर्चों से बड़ा राज्य का बजट निर्धारित बजट था 250 करोड़ उड़ा डाले 450 करोड़ अब आडिट की तैयारी।

इंदिरा नगर कॉलोनी, लोहारिया साल तल्ला, कठघरिया, हल्द्वानी निवासी भूपेंद्र सिंह पंचपाल ने रानीखेत थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार तहसील रानीखेत के ग्राम सोखोला में भूपेंद्र सिंह पंचपाल का लक्ष्मी एसोसिएट्स एंड डेवलपर के संचालक मनोज कुमार धपोला के शेष धनराशि वापस दिलाने और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी कराने की मांग के साथ 30 नाली भूमि खरीदने पर समझौता हुआ था। 18 मई 2024 को पंचपाल की भाभी अर्चना पंचपाल के नाम 10 नाली भूमि की रजिस्ट्री कराई गई जिसके बदले 60 लाख रुपये दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉 ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के आखिरी स्टेशन सिवाई गौचर के बीच 6,50 किलोमीटर लम्बी टनल का हुआ ब्रेक थ्रो।

समझौते के तहत तीन महीने के अंदर 10 नाली जमीन और मिलनी थी। 10 महीने बीतने के बाद भी बाकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई जबकि इसके लिए अग्रिम 20 लाख रुपये दे दिए गए थे और संचालक ने इसमें से छह लाख रुपये लौटा दिए। पीड़ित पक्ष को खतौनी में नाम दर्ज कराते वक्त पता चला कि जमीन के पूर्व मालिकों से भी धोखाधड़ी हुई है और इस पर तहसील में आपत्ति दर्ज है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रकम वापसी की मांग पर आरोपी ने राजनीतिक दबाव बनाया और एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से चेक दिए जो बाउंस हो गए। उन्होंने पुलिस से ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉 इधर धामी सरकार के 3 साल हुए पूरे उधर त्रिवेंद्र रावत ने दिल्ली में चढाई पहाड़ी भोज की कढ़ाई क्या बनाए जा रहे हैं कुछ नए समीकरण।

साथ ही प्रशासन से भी मांग की है कि आरोपी के जमीन खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जाए तथा उनकी भाभी के नाम दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी कराई जाए और शेष धनराशि वापस दिलाई जाए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक धनखड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता से तहरीर प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *