हल्द्वानी शहर में सरेआम की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार, हत्या की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ हल्द्वानी नगर में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां चार दिन पहले 14 जुलाई को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर पर बल्ली से वार कर दिया। उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 16 जुलाई को उसने दम तोड दिया। मामले में सबसे बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 दुखद, लेह लद्दाख में वतन की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद।

मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर-1 लामाचौड़ी निवासी हरीश चंद्र जोशी पुत्र स्व गिरीश चंद्र जोशी ने गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के भाई मनोज जोशी के खिलाफ पुलिस में सबसे छोटे भाई सूरज जोशी की हत्या के मामले की तहरीर दी।
बताया कि सूरज बेरोजगार था और मां के साथ बच्चीनगर में रहता था। पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था। जबकि मनोज तीसरे नंबर का है। आरोप है कि बीते 14 जुलाई की रात लगभग 9 बजे सूरज और मनोज घर के बाहर थे। इस बीच मनोज ने सूरज से नशा करने के लिए रुपये मांगे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के लिए आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, जिलेवार पढ़िए मौसम विभाग का अपडेट।

लेकिन सूरज ने रुपये नहीं होने पर मना कर दिया। इस पर मनोज ने झगड़ा शुरू कर दिया और वहीं पास में पड़ी बल्ली को उठाकर सूरज के सिर पर मार दी। जिससे सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने मामले की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी और सूरज को लेकर हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने सूरज को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर बरेली स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान 16 जुलाई को उसने दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में हुई सोना चोरी प्रकरण में शंकराचार्य के समर्थन में आये तीर्थ पुरोहित।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखानी एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नशे के लिए रुपये मांगने का मामला है। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी आरोपी दो बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *