हल्द्वानी में सुबह-सुबह चलतीं गाड़ी में लगीं आग पुलिस की तत्परता से बची ड्राइवर की जान।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ आज सुबह-सुबह हल्द्वानी के गोला बायपास रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक चलती दूध की पिकअप में अचानक आग लग गई। पिकअप में आग लगते ही पास में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में महिला की हुई डेंगू से मौत परिवार के 5 अन्य सदस्य भी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप संख्या UK04 CA 8950 टनकपुर से हल्द्वानी दूध लेकर आ रही थी। रास्ते में गोला पुल बाईपास पर अचानक अज्ञात कारणों से पिकअप में आग लग गई। गोला पुल पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां युवती पर नाबालिग के शोषण का आरोप।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है। हालांकि पिकअप का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *