रानीखेत के भटकोट निवासी मां बेटे की दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा पर नाले में डूबकर हुई मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ दिल्ली-यूपी की सीमा पर गाजीपुर में मां और उसका मासूम बेटा प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गए। बुधवार रात तेज बारिश के दौरान सड़क और खुले नाले का पानी एकसमान हो गया था। तीन साल के बेटे को गोद में लेकर सड़क से गुजर रही तनुजा अचानक 10- 12 फीट गहरे नाले में जा गिरी लेकिन उसने आखिरी सांस तक जिगर के टुकड़े का साथ नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका।

दम निकलने के बाद भी मां की गिरफ्त में बेटा लिपटा रहा। मां- बेटे के शव पुलिस ने देर रात नाले से निकाले तो लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं। वहीं बृहस्पतिवार को गाजीपुर थाना पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के हवाले कर दिए। परिजन दोनों के शव लेकर दोपहर बाद रानीखेत स्थित अपने गांव के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा तेज़ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट।
तनुजा खोड़ा कॉलोनी में रहती थी पुलिस के अनुसार तनुजा बिष्ट उम्र 24 वर्ष व प्रियांशु उम्र 3 वर्ष गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में अंबेडकर नगर-प्रकाश नगर की गली नंबर-4 में रहती थी। पति गोविंद बिष्ट निजी कंपनी में नौकरी करता है। मूलरूप से परिवार रानीखेत स्थित भटकोट गांव का रहने वाला है। मकान तनुजा के पिता का है।

बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

बुधवार शाम बारिश शुरू होने से पहले तनुजा बेटे और रिश्तेदार पिंकी के साथ मयूर विहार फेज-3 में बुध बाजार से सामान लेने आई थी। इस बीच तेज बारिश होने लगी। कई घंटे बारिश रुकने का इंतजार करने के बाद तीनों लौटे तो सड़क पर जलभराव था। सड़क किनारे चलने के चक्कर में तनुजा बेटे के साथ नाले में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में 1200 रुपए के लिए महिला की निर्मम हत्या करने वाले को हुई आजीवन कारावास की सजा।

पिंकी ने दोनों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी नाले में गिर गई। राहगीरों ने पिंकी को निकाल लिया लेकिन तनुजा बेटे के साथ डूब गई। तनुजा ने प्रियांशु को गोद में लिया हुआ था। तीन घंटे बाद दोनों के शव निकाले गए। हादसे के बाद गोविंद का रो- रोकर बुरा हाल है। रात 8:12 बजे पुलिस को कॉल की राहगीरों ने रात 8.12 बजे 112 पर कॉल की तो कॉल गाजियाबाद कंट्रोल रूम पहुंची। खोड़ा कालोनी पुलिस आई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। गोताखोर भी बुला लिए गए। घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर दोनों के शव बरामद हो गए। इस बीच गाजीपुर थाना पुलिस पहुंची और उसने हादसे का क्षेत्र दिल्ली को माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *