उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में मां बेटे की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधम सिंह नगर/ जिले में सोमवार 6 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई मां-बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉 सुबह-सुबह देश के इन राज्यों में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, दहशत के मारे घरों को छोड़ खुली जगहों पर भागे लोग।

दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद की है हल्द्वानी के कमलुआ गांजा के रहने वाले 18 साल के अंकित पुत्र गोपाल सिंह बाइक पर अपनी 45 वर्षीय मां जानकी देवी के साथ खटीमा रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे इसी बीच रास्ते में सितारगंज बमनपुरी के समीप सामने से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉 मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी मामले में एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, चोरी हुए 04 लाख 80 हजार रूपये लगभग के सोने के जेवरात सहित शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में 18 वर्ष के अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अंकित की मां जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी पुलिस ने तत्काल जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज भिजवाया लेकिन उपचार के दौरान जानकी देवी ने भी दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें 👉 काठगोदाम डिपो में गिरी निर्माणाधीन दिवार दबकर हुई महिला मजदूर की मौत।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा गया पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *