सल्ट के करगेत गांव में भू संरक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक, करगेत गांव की सरपंच बिमला देवी ने की अध्यक्षता।

सल्ट/ आज दिनांक 30मार्च 2025 को करगेत गाँव सल्ट उत्तराखण्ड में भू संरक्षण विभाग के साथ बैठक हुई जिसमें विभाग से राजेश चौहान जी व ममता जी ने गाँव में बैठक ली, बैठक की अध्यक्षता करगेत ग्राम सरपंच विमला देवी ने की। इसमें गाँव की तरफ से विभाग को कार्य का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें निम्न विषय थे।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, विधि -विधान के साथ मां का डोला उडलीखान थोक को सौपा, मां के जयकारों व कीर्तन- भजनों की रही गूज।

गाँव के रास्तों में व आस पास कुरी व अन्य झाड़ी कटान व सफाई।
भू कटाव रोकने के लिए चक डाम का निर्माण।
आस पास के इलाके में खाल खन्तिया कर जल संरक्षण।
वर्षा जल का संरक्षण व उचित जगह पर तालाब का निर्माण।

पारम्परिक जल श्रोतों के आसपास खाल चाल बनाकर उनकी क्षमता बढ़ाना।इस बैठक में गाँव से शशी मोहन करगेती,महेश ध्यानी, जगत प्रकाश, सरोज देवी,झुपुली देवी,गंगा दत्त, रेबाधर बलोदी,गंगा देवी,मुन्नी देवी,रेवती देवी, चना देवी, मोहिनी देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी, भगा देवी, कमला देवी आदि ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड वन विभाग ने जंगलों की आग बुझाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड के साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना।

बैठक का आयोजन शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण व सर्वसहयोग वातावरण में सम्पन्न हुआ।
करगेत गाँव के चारागाह जंगल में लगी आग

आज गाँव में जैसे ही भूमि संरक्षण विभाग की बैठक के बाद लोग दिन का भोजन कर आराम ही कर रहे थे कि गाँव के चारागाह जंगल में लगी आग की खबर से लोगों को पुनः दौड़ लगानी पड़ी, जब तक लोग पहुंचते आग लगभग 4,5 स्क्वायर किलो मीटर में फैल चुकी थी, जिससे काफी लोगों को घास का नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी ने बागेश्वर- रीमा मोटर मार्ग का किया औचक निरीक्षण खस्ताहाल सड़क को देख लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार।

हवा बहुत तेज होने के कारण आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने का साहस भी कुछ जाबांज लोग ही कर पा रहे थे।
लोगों के पास अपने घास के नुकसान को चुपचाप देखने के सिवा और कोई चारा न था।

रिपोर्ट शशी करगेती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *