नैनीताल में हुआ भीषण अग्निकांड आवासीय भवन हुआ जलकर राख, लाखों का हुआ नुक़सान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ यहां एक घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई इस भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया।

सरोवर नगरी में भीषण अग्निकांड

नैनीताल के तल्लीताल में नैशनल होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे धोभी घाट के एक घर में भीषण आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के विनोद रावत की रातों-रात बदली किस्मत DREAMII में जीते 3 करोड़।

आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मादद से आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु तेज हवा और सूखा होने के कारण आप ने विकराल रुप अख्तियार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, पानी और सड़क नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों ने किया त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का बहिष्कार।

फायर के जवानों ने पानी की तेज धार और अन्य तरीकों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के धुएं ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है की आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट रहा होगा। धूं धूं जलती आग में घर में रखा लाखों का सामान जल गया।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी ने दायित्व धारियों की दुसरी लिस्ट की जारी 18 लोगों को दी गई जिम्मेदारी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त भवन स्वामी राजू चौहान के घर में कुल आठ लोग थे जो पूजा पाठ कर रहे थे। अचानक किसी बिजली के बॉक्स से आग लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। पीड़ित राजू ने बताया कि शार्ट सर्किट से हुए इस दुखद हादसे में उनका लाखों का नुकसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *