उत्तराखंड में यहां आवासीय भवन में लगी भीषण आग परिवार के सपने हुए राख।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ नैनीताल में एक घर में भीषण आग लगने से परिवार की सारी खुशिया जलकर राख हो गई। फायर सर्विस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।नैनीताल में मल्लीताल के सात नंबर क्षेत्र में रहने वाले तारी राम के घर रात लगभग दस बजे अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां आज फिर होगी झमाझम बारिश एवलांच को लेकर अलर्ट।

आग के तेज प्रवाह से उनके घर का एक कमरा बुरी तरह से जल गया। इस कमरे में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज और मंगलसूत्र, माला आदि जेवरात थे जो घर के साथ ही जल गए। आग की खबर से पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फायर सर्विस विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर आग की संभावनाओं को खत्म कर दिया। घर की स्वामिनी ने कहा कि घर में उनका मंगलसूत्र, माला आदि थे जो सब खत्म हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 विधायक और सांसद के बदले भाजपा के नेता सरकारी योजना का उद्धघाटन कर रहे भोज

उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर बनाए मकान में मेहनत कर सामान जोड़ा था जिसे वो नहीं बचा सकी। फायर सर्विस से आए हरनाम सिंह ने कहा कि आग के कारणों की जांच मंगलवार सवेरे से शुरू होगी। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *