नई दिल्ली/ दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में गुरुवार को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकी एक ब्यक्ति घायल है। मृतकों में 4 महिलाएं हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात लगभग 8 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इमारत की पहली मंजिल में आग लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया। दमकल के अधिकारियों ने 7 लोगों को बाहर निकाला। सभी को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इमारत स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के नाम पर है। घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे। सभी बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। मृतकों की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच थी
ऊपर के तीन फ्लोर पर लोग रहते थे। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।