अल्मोड़ा/ एसएसपी के सख्त एक्शन से नशे पर एक और करारा प्रहार
थाना सल्ट और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्पलेंडर बाईक से गांजा तस्करी कर रहे 03 तस्करों को दबोचा
लगभग तीन लाख से अधिक कीमत का 12.415 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद
देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
दिनांक-08/12/2024 को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नैल तिराहा से करीब 50 मीटर नैल गांव की तरफ बिना नंबर स्पलेंडर में सवार शाने आलम, सतेन्द्र सिंह, अल्लाउद्दीन के कब्जे से दो पिट्ठू बैगों में कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। बाईक को सीज किया गया।
अभियुक्त गांजे को मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। जिसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। बरामदगी–
अभियुक्त के कब्जे से कुल 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद होना। कीमत– 3,10,375/- रुपये
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-
1- शाने आलम उर्फ सानू उम्र 30 वर्ष पुत्र फारुख अन्सारी निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद
2- सतेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र उदल सिंह निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद