टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने से आए सैलाब में दबकर पति-पत्नी की मौत बेटा घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

घनसाली/ टिहरी जिले में घनसाली विधानसभा के
जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस, एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जनपदों में इंस्पेक्टर और दरोगाओ के हुए जमकर तबादले सालों से जमे थे मैदानी क्षेत्रों में अब चढ़ेंगे पहाड़।

विद्युत विभाग द्वारा शट डाउन किया गया है एई पीडब्ल्यूडी मौके पर है। जेसीबी रवाना जर दी गई है।

प्रशासन राहत बचाव कार्य ने जुटा हैं।

वही एक ही परिवार के तीन लोगों के लापता होने की खबर थी जिसमे दो लोगों की बॉडी रिकवर की गई है तथा एक घायल है उसे भी रिकवर कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 हाईकोर्ट की अवमानना, कोर्ट ने प्रमुख वन संरक्षक के साथ इन दो डीएफओ को भेजा नोटिस।

मृतक दोनों पति पत्नि है व बेटा घायल है।

मृतकों का विवरण

1- भानु प्रसाद 50 वर्ष

2- नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष

घायल

विपिन 28 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *