यहां हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला का सर हुआ धड़ से अलग, 5 लोगों की मौत कई घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 ग्रेटर नोएडा/ यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर पलटकर लगभग 250 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार कांति देवी की गर्दन कटकर अलग हो गई। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवार आठों लोग फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में जल्द होगी 1800 सिपाहियों की भर्ती,

लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस, एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों ने कटर से कार को काटकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एक ही परिवर के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत और तीन बच्चों को आईसीयू में भर्ती होने के कारण मौके पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। हालांकि बाद में पुलिस की सूचना के आधार पर रिश्तेदार और परिचित अस्पताल पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार बेकाबू कंटेनर में रौंदा बाइक सवार पिता पुत्र को दोनों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

 पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बिजेंद्र कार चला रहा था। वहीं उनके रिश्तेदारों का कहना था कि घर से निकलते वक्त बिजेंद्र का दोस्त सुरेश कार चला रहा था। गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *