नैनीताल के पास ज्योलिकोट के जंगलों में लगी आग, वन विभाग ने आग पर पाया काबू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में शीतकालीन बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते जंगल काफी सूख गए हैं जिसका नतीजा अब जंगलों में आग लगने के रूप में दिखाई दे रहा है। देर रात नैनीताल के नजदीक ज्योलिकोट के समीप भीषण आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, लौट आई ठंड।

आग किन कारणों से लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है परन्तु बारिश व बर्फबारी ना होने के चलते जंगल काफी सूखे हुए हैं। ऐसे में आने वाले ग्रीष्मकाल में नैनीताल और उसके आसपास के जंगलों में ज्यादा आग देखने को मिल सकती है जिससे निपटने के लिए पूर्व से ही बचाव करने के उपाय खोजने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉 एसएसपी नैनीताल,  की नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, चरस तस्कर से 05 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार।

फिलहाल जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग व पुलिस के साथ ही प्रशासन के आला अधिकारियों को दे दी गई है और मौके पर जंगल में लगी आग बुझाने के लिए टीम भी पहुंच गई वही जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वन विभाग को जंगल की आग से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *