ऋषिकेश/ छिद्दरवाला में अज्ञात स्कार्पियो वाहन के टक्कर से स्कूटी सवार पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रविवार को निरंजन पुर देहरादून निवासी नहीम 54 अपने पुत्र समीर उम्र 18 वर्ष के साथ स्कूटी से हरिद्वार की ओर जा रहे थे।
छिद्दरवाला में अज्ञात स्कोर्पियो वाहन ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार पिता पुत्र ट्रक के नीचे घुस गये। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रायवाला थाने के एसआई कुशाल रावत ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।