नौगांव/ उत्तरकाशी-देहरादून मोटर मार्ग पर नौगांव के समीप सामने से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।
दोनों बच्चों को सीएचसी नौगांव में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। तीनों घायलों को सीएचसी नौगांव में भर्ती किया गया जहां सुरजन शाह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गुंजन उम्र 12 वर्ष और सत्यम उम्र 10 वर्ष को सीएचसी नौगांव के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया है।