अल्मोडा में सिंचाई विभाग में कार्यरत क्लर्क ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म। पुलिस ने दबाया मामला तो न्यायालय ने अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के निर्देश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

 काशीपुर/ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किए जाने के एक मामले में कोर्ट ने आईटीआई पुलिस को आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में क्लर्क के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। घटना के बारे में आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से महुआखेड़ा गंज निवासी निशांत पुत्र पृथ्वी सिंह से हुई। 2022 की 28 अगस्त को मुलाकात होने पर उसने दोस्ती का प्रस्ताव रखा। नजदीकी बढ़ने पर उसने शादी का प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां रोडवेज बस में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप।

पीड़िता का आरोप है कि बातचीत के बहाने एक दिन उसे वह मानपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया। वहां उसने किसी पदार्थ में धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया। पीड़िता जब अचेत हो गई तो आरोपी ने उसकी आबरू लूट ली। दुष्कर्म को अंजाम देते हुए उसने वीडियो क्लिपिंग बनाई। पीड़िता ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर अपलोड करने के नाम पर अब तक वह उसके साथ दर्जनों बार मनमानी कर चुका है। पीड़िता जब प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसे अबॉर्शन की दवा खिला दी। शादी की बात पर वह साफ मुकर गया। उसने प्रीत से कहा कि इस तरह की अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाने के लिए उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दुधलिया निवासी पूरन सिंह को किया गिरफतार।

बीते 3 जुलाई को जब पीड़िता ने एक बार फिर से उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए आरोपी ने उसे मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने आईटीआई पुलिस से न्याय की गुहार लगाई परन्तु पुलिस ने उसे दुत्कार दिया। बीते 24 अगस्त को पीड़िता ने लिखित शिकायती पत्र जिले के एसएसपी को भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की परन्तु एसएसपी ने भी दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की आवाज दबा दी। इसके बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिले के देवाल विकास खंड में तीन दिवसीय अमर शहीद मेले की तैयारियां हुई पूरी।

कुकर्मी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

एक की जिंदगी बर्बाद, दूसरी की बर्बाद करने की तैयारी काशीपुर

दुष्कर्म का आरोपी एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दूसरे लड़की की जिंदगी बर्बाद करने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह अहरपुरा महुआखेड़ा गंज निवासी एक युवती से उसकी शादी होने वाली है। आरोपी के घर शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *