उत्तराखंड में यहां एचडीएफसी बैंक के 4 कर्मचारियों सहित 8 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधम सिंह नगर

काशीपुर/ एचडीएफसी बैंक के मैनेजर ने बैंक के 4 कर्मचारियों सहित 8 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से लोन दिलवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।एचडीएफसी बैंक के रिषि ओसवाल पुत्र कमल कुमार जैन ने एसएसपी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके बैंक में 5 व्यक्तियों

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां शादी की खुशियां बदली मातम में, पिता दो पुत्रों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।

1. कुमार किशोर निवासी नीझड़ा फार्म, जसपुर खुर्द, काशीपुर

2. अनीता निवासी न्यू आवास विकास, काशीपुर

3. राजपाल निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी, बाजपुर रोड, काशीपुर

4. हर सिंह निवासी काशी विश्वनाथ टैक्स टाइल, पेट्रोल पम्प, काशीपुर एवं विशाल कुमार निवासी पीपलगांव रोड, काशीपुर ने लोन के लिए आवेदन किया था। उक्त समस्त आवेदन पत्रों को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु बैंक के वेरिफायर संजीव कुमार पुत्र श्री कृपाल सिंह निवासी मुरादाबाद को भेज दिया जिसने कस्टमर द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के साथ-साथ कार्यालय व घर का सत्यापन कर इसकी पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, नम आंखों के साथ रातीघाट के चित्रशिला घाट पर हजारों लोगों ने दी अपने बीर सपूत को आखिरी बिदाई‌।

संजीव कुमार द्वारा इन समस्त केसों को सत्यापित करने के पश्चात सिस्टम पर रिपोर्ट एवं फोटोज के साथ अपलोड कर दी गई। विभिन्न क्रेडिट आफिसर द्वारा अनुमोदन के बाद लोन की धनराशि स्वीकृति हेतु क्रेडिट हेड अतुल महाजन द्वारा 1. हर सिंह को 10 लाख रुपये। 2. विशाल सिंह को 15 लाख रुपये। 3. अनीता को 3 लाख रुपये 4. राजपाल कुबेर को 26 लाख रुपये एवं 5. कुमार किशोर को 9 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *