देवप्रयाग/ देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक दर्दनाक हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिर गई। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है जबकि बाकी चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। नदी के तेज बहाव और कठिन भौगोलिक स्थिति के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
अभी तक लापता लोगों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी लोगों का भी सुराग मिल सकेगा।
300 मीटर गहरी खाई में गिरा थार वाहन, कई लोगों के लापता होने की सूचना उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के श्रीनगर गढ़वाल स्थित बगवान के समीप आज शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। दरअसल चमोली जिले के गोचर से देहरादून के ऋषिकेश की ओर जा रहा थार वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चार-पांच लोगों के लापता होने की सूचना है जिनकी तलाशी के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हादसे की वजह क्या थी अभी इसकी कुछ जानकारी नहीं मिली है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शनिवार की सुबह चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश के लिए जा रहा थार वाहन टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के बगवान के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गया जिसके चलते थार मे सवार लोगो की चीख पुकार मच गई। तभी आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जिसमे एक महिला का सफल रेसक्यू कर लिया गया है जिसे नजदीकी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चार-पांच लोगों की लापता होने की सूचना है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है मगर पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। राहत बचाव कार्य में काफी मुश्किलें सामने आ रही है क्योंकि खाई काफी गहरी और दुर्गम है वहीं आज सुबह से मौसम खराब है जो रेसक्यू में बाधा बन रहा है।