दिल्ली से पौड़ी के लिए जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, कार में 7 वयस्क व 2 बच्चे थे सवार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 रामनगर/ दिल्ली से पौड़ी के लिए जा रही कार रामनगर में चिलकिया पावर हाउस के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में तीन महिलाये, चार पुरुष के साथ दो बच्चे सवार थे। हादसे में दो महिलाये, दो पुरुष गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर की टीमों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां परिवहन विभाग के अधिकारी ने सुरक्षाकर्मी को जमकर पीटा गिरा-गिरा कर।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर की सुबह लगभग सवा चार बजे नारायण विहार दिल्ली से आ रही कार संख्या UK19TA 0722 जगतपुरी नागचुला पौड़ी के लिए जा रही थी। काशीपुर – रामनगर रोड पर चिल्किया पावर हाउस के नजदीक कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर रोड साइड गड्ढे में जा गिरी। कार में चार पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष समेत कुल चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली में कई पत्रकारों के घरो में छापेमारी, अभिसार शर्मा को लेकर गई स्पेशल सेल, उर्मिलेश को लिया गया हिरासत में।

 सभी घायलों को तुरंत 108 और 112 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर उपचार के लिए भेजा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई और कार में मौजूद दोनो बच्चो को कोई चोट नहीं आई है।

फायर सर्विस यूनिट टीम

LFM मदन सिंह राणा

DVR रमेश चंद्र बंगारी

FM रविंद्र कुमार

FM हरकेश सिंह

FM महमूद अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *