उत्तराखंड में यहां खाई में लटकी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस यात्रियों की मचीं चीख पुकार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

नैनीताल/ उत्तराखंड के नैनीताल में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसल नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस का अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस खाई की ओर लटक गई। जिससे बस में सवार लोगों की चीखें निकल गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित कर लिया जिससे बस लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुआ लड़के को लेकर दो सहेलियों में बीच सड़क पर हाईप्रोफाइल ड्रामा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली से नैनीताल आ रही थी। जैसे ही बस नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्दियाखान के समीप पहुंची। इसी बीच अचानक से बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगा लिया। जिससे बस लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुई सनसनीखेज वारदात घर में घुसकर युवती को गोली मारकर युवक हुआ फरार।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस का स्टीयरिंग फेल हुआ उस वक्त बस में 30 सवारी बैठी हुई थी। बस खाई में लटकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आने से बस खाई की तरफ लटक गई थी। घटना में बस में सवार किसी सवारी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *