हरिद्वार/ यहां उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है फ्लाई ओवर से उतरते हुए परिवहन निगम की बस पलटी देहरादून से हरिद्वार आ रही थी लोहाघाट डिपो की बस (UK 07 Р А 4195) स्टेरिंग लॉक होने की वजह से हुई दुर्घटना
बस में 12 यात्री बताये जा रहे हैं संवार दो यात्रीयों को फैक्चर घायल लोगों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल एसपी सिटी पंकज गैरोला ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार समेत पुलिस टीम मौके पर मौजूद।