अल्मोड़ा/ अभी-अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक केएमओयू की एक बस निकटवर्ती लोधिया के समीप पलट गई है। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम व एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौंसली के समीप एक केएमओयू की बस रोड पर पलट गई है। इस दौरान यात्रियों की चीख-पुकार गूंज उठी। इसके बाद कई लोग वहां पर पहुंच गए। बस के पलटने से सड़क भी अवरुद्ध हो गई। जिसमें कुछ लोग की चोटिल होने की सूचना है।
घटना में एम्बुलेंस एवं पुलिस विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। साधारण रुप से घायल 06 लोगों को सुयालबाड़ी से पहुंची एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है।