कौशांबी/ उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइड्रा मशीन से टकरा गई हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई हादसे में 22 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां 8 श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक होने के चलते उन्हें तत्काल रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के शाम सैनी थाना क्षेत्र के कनवार बॉर्डर पर श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइड्रा मशीन से टकरा गई।
जिससे 22 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती कराया गया।
आठ रेफर
स्थानीय पुलिस और जन सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी सिराथू पहुंचाया गया जहां आठ श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है प्रशासनिक अमले ने जाना हाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है।
32 श्रद्धालु से भरी थी बस
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला से चालक परिचालक सहित 32 श्रद्धालुओं को लेकर बस महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करवाने के लिए जा रही थी। जैसे ही बस फतेहपुर कौशांबी के कनवार बॉर्डर पर पहुंची इसी बीच वह अनियंत्रित होकर हाइड्रा मशीन से टकरा गई।
बस के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि हाइड्रा मशीन से टकराते ही बस के परखच्चे उड़ गए बस का एक हिस्सा टूट कर बिखर गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।बस सवार श्रद्धालु हेमंत शर्मा ने बताया कि हम सब लोग भजन कीर्तन कर रहे थे इसी बीच अचानक बस से धमाके की आवाज आई ऐसा लगा की बस किसी डिवाइडर से टकरा गई है पीछे बैठे यात्री अचानक से उछलकर आगे गिर गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हिमाचल से प्रयागराज जा रही बस हादसे में घायल 22 यात्रियों को 5 एंबुलेंस से सिराथू अस्पताल लाया गया जहां 8 की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गंभीर 8 मरीजों में किसी के पैर में गंभीर चोट आई है तो किसी का सोल्डर खिसक गया है। सारी व्यवस्था कर दी गई है मौके पर सीएमएस मौजूद हैं। ऑर्थो सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों को तत्काल इलाज करने के लिए बुला लिया गया है।