नैनीताल/ उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है नैनीताल जिले के भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिर गई बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हैं।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हादसा भीमताल में हुआ है राहत बचाव टीम मौके पर भेजी गई है दुर्गम रास्ता होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया घायल को खाई से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 20 से 25 लोग सवार थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल बस हादसे पर जानकारी शेयर की है मुख्यमंत्री धामी ने लिखा है कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।