देहरादून/ उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है सरकार ने दूसरे चरण में 4000 से अधिक राजस्व गांवों को सिविल पुलिस के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।
इससे पहले फरवरी 2023 में पहले चरण के तहत 1200 गांवों में सिविल पुलिस की तैनाती की जा चुकी है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार की सख्त कार्रवाई
उत्तराखंड देश का एकमात्र राज्य है जहां राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू थी। हालांकि हाईकोर्ट ने राज्य में बढ़ते अपराधों को देखते हुए इसे समाप्त करने और सभी गांवों को सिविल पुलिस के दायरे में लाने के निर्देश दिए थे।
3- राजस्व पुलिस की कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया।अब दूसरे चरण की तैयारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में बैठक कर इस प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट ली और पुलिस मुख्यालय को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। गृह सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि जल्द प्रस्ताव तैयार करके नए थाने और चौकियों के लिए पद सृजित किए जाएंगे।