यहां घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, घायल महिला अस्पताल में उपचाराधीन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ जनपद के बछन्स्यू क्षेत्र के कोल्ली गांव में जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 सल्ट के दो स्कूलों में चोरी, मिड-डे-मील के राशन सहित गैस सिलेंडर उड़ाए।

महिला बेस अस्पताल श्रीकोट मे उपचाराधीन है

गांव वालों ने बचाई जान

पर्वतीय इलाकों में भालू के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। रुद्रप्रयाग जनपद के कोल्ली गांव निवासी विनीता पत्नी प्रवीन रावत सुबह जंगल मे अपने मवेशियों के लिए घास लेने गई थी दोपहर के वक्त जब वह घास काट रही थी इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया,पेयजल स्रोत बचाने को लेकर सड़क का विरोध, पिछले दो वर्षों से रुका है सड़क निर्माण, सोमवार को तहसील मुख्यालय में धरना -प्रदर्शन।

किसी तरह महिला ने भालू से अपनी जान बचाई और उसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर वहां अन्य लोग पहुंच गए। इसके बाद बुरी तरह घायल विनीता को जंगल से उसके घर लाया गया। जिसके बाद उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग,जखोली विकास खंड के सौड नामी तोक में आवासीय भवन में लगीं भीषण आग, घर का सारा सामान हुआ जलकर राख, अंदर हो रही छोटी बच्ची झुलसी।

जंगली जानवरों से गाँव वाले है दहशत में

गूलदारो के आतंक से लोग उबरे भी नहीं है कि अब भालू के हमले से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण जंगलों में जाने से डर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *