हल्द्वानी/ मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की मां कीर्तिका ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अनुराग की मां ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए कहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
परिवार का इकलौता चिराग
अनुराग परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का कहना है कि वे न्याय की मांग करती हैं और दोषियों को सजा दिलाना चाहती हैं।