चंपावत/ चंपावत जिले के टनकपुर पंचायत घर ज्ञानखेड़ा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से गुरुवार की देर शाम एक घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। फायर विभाग ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर जहां काबू पाया इस अग्नि कांड में 55 वर्षीय भावना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला पैरालाईसिस से पीड़ित थी जिस कारण वह आग से खुद को बचा नहीं पाई।
मृतक महिला के शव को टनकपुर पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के मोर्चरी में रखवा दिया है। अग्निकांड के कारणों का जहां पता नही लग पाया है वही मृतका का शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।चंपावत जिले के टनकपुर में गुरूवार की देर शाम पंचायत घर के समीप ज्ञानखेडा क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अज्ञात कारणों से एक घर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 55 वर्षीय भावना वर्मा पत्नी स्वर्गीय राकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना गुरूवार की देर शाम लगभग आठ बजे टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के पंचायत घर के समीप एक घर में घटित हुई।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू तो पाया लेकिन घर के भीतर आग की चपेट में आने से 55 वर्षीय भावना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। टनकपुर पुलिस ने मृतका का शव टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है जिनका शुक्रवार को दिन में पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
फिलहाल बुजुर्ग महिला की असमय मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस आग लगने के कारणों को खोज रहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग महिला को पैरालाइसिस था जिस कारण वह घर में लगी आग से खुद को बचा नही पाई। बुजुर्ग महिला की मौत के उपरांत गांव में शोक का माहौल है।