पिथौरागढ़ में सरयू नदी में डुबकर हुई 3 वर्षीय मासूम की मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले के सेराघाट चौकी के निकट सेराबडौली में बीते दिवस पूरन डसीला का तीन वर्षीय बेटा सिद्धार्थ डसीला घर के समीप बहने वाली सरयू नदी तक खेलते- खेलते पहुंच गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेराघाट के समीप सेराबडौली निवासी पूरन डसीला का बेटा शनिवार सुबह घर में अपने दादा अमर सिंह के साथ खेल रहा था तभी खेलते हुए घर से 50 मीटर दूरी पर बह रही सरयू नदी में चला गया।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली में राहुल गांधी के सामने जिलाअध्यक्षों ने प्रदेश संगठन की धो डाली रील कह दी यह बड़ी बात।

बहुत देर तक बच्चे के घर में नहीं आने पर बच्चे की मां लीला देवी ने पति और आसपास के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो नदी के पास उसके जूते मिले। जिसकी सूचना परिजनों ने सेराघाट चौकी और बेरीनाग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने खोजबीन की तो काफी मशक्कत के बाद बाद बच्चा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती मर्सिडीज कार में लगी भीषण आग कार सवारों ने कूद कर बचाई अपनी जान।

आनन-फानन में परिजन और पुलिस कर्मी बच्चे को लेकर सीएचसी गणाई गंगोली पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग लेकर आये। वही बच्चे की मौत के बाद माता पिता बेसुध हो गये।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, वन विभाग की मनमानी ग्रामीणों का किया ब्रिटिश कालीन रास्ता बंद हाइकोर्ट ने डीएफओ से मांगा जवाब।

बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता पूरन डसीला मेहनत मजदूरी करते हैं सिद्धार्थ तीन भाई बहिनों में सबसे छोटा था। खोजबीन अभियान में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल, संजीव पंत, नरेंद्र मेहता, ग्रामीण जगदीश सिंह, नवीन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे। घटना पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *