उत्तराखंड में यहां ट्रक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर में 26 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ कलियासौड़ के समीप हुआ हादसा स्कूटी और ट्रक की हुई जबरदस्त टक्कर एक युवक की हुई दर्दनाक मौत युवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी बीच गोवा बीच के समीप स्कूटी और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, चिलियानौला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के प्रचार में झौकि पूरी ताकत।

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ से आगे गोवा बीच के निकट मंगलवार को स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोट आई। पुलिस की मदद से उसे बेस अस्पताल पहुंचा गयाा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर में मां की ममता हुई शर्मशार 7 दिन की नवजात बच्ची मिली झाड़ियों में।
कोतवाली निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना लगभग दोपहर तीन बजे हुई। घटना में मृतक युवक की पहचान पवन उम्र 26 वर्ष पुत्र आलम सिंह निवासी फलासी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। युवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी बीच गोवा बीच के पास स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां गुलदार ने महिला पर हमला कर किया गम्भीर रूप से घायल।
बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। कहा पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *