बागेश्वर जिले के गरुड़ में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ गरुड़ तहसील क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला। घटना के बाद परिवारजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ से नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार।

मां से मोबाइल मांगने के बाद कमरे में गया था किशोर प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर कक्षा सात में पढ़ता था और उसकी छोटी बहन कक्षा पांच की छात्रा है। शनिवार को किशोर ने अपनी मां से मोबाइल देखने की जिद की मां के डांटने पर वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर जब मां उसे देखने गई तो उसने अपने बेटे को मृत अवस्था में पाया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां नशे के लिये मांग रहा था पैसे, नहीं मिलने पर कर दी मां की हत्या।

घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोर के पिता दिल्ली में एक होटल में नौकरी करते हैं।

मां का रो-रोकर बुरा हाल परिवार में कोहराम

इस दुखद घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है मां का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोर के असमय निधन ने पूरे गांव को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *