चौखुटिया/ सुर सम्राट स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की 83वीं जयंती उनके पैतृक गांव चांदीखेत के बैराठेश्वर मंदिर परिसर में विभिन्न कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह के बीच मनाई गई। उनके परिजनों व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। मौके पर उनके कनिष्ठ पुत्र लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने उनके गाए गीतों की प्रस्तुति देकर उनकी याद को ताजा किया। समारोह में स्वर्गी गोपाल बाबू गोस्वामी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके परिजनों, विभिन्न जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन के उतार-चढ़ाव उनके द्वारा पहाड़ की जीवन चर्या, समसामयिक व्यवस्था, पति- पत्नी के वियोग ,देवी देवताओं की स्तुति पर आधारित गानों को तात्कालिक व्यवस्था का वास्तविक चित्रण बताया गया। तथा उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को बताते हुए प्रदेश ही नहीं देश में भी उनके गानों की पहचान को एक मिसाल बताया। कार्यक्रम का संचालन उनके पुत्र जगदीश गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर उनके कनिष्ठ पुत्र लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने कैले बजै मुरुली——, हिमालय का ऊंचा डाना प्यारो मेरो गांव —–,भूर भूरु उजाऊ हैगो— ,हवा चली सन सन —–,बेडू पाको बारो मासा सहित विदाई के गीत गाकर उनकी याद को ताजा किया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्दना “देवी बाराही मेरी सेवालिया हो” “जय मैया दुर्गा भवानी ‘ गीत की सुंदर प्रस्तुतियों के साथ हुई। इस कार्यक्रम में उपस्थिति कलाकार उत्तराखंडी लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल. बेबी प्रियंका, बिशन हरियाला, शिवदत्त पंत,देवकीनंदन काण्डपाल,कविता, गेवाड कला सांस्कृतिक समिति,रामगंगा वैली स्कूल मासी,बाल विकास विद्यालय भटकोट, इण्टर कालेज एवं क्षेत्रीय कलाकारों ने एक से बढकर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल ने “रुमाली का गाठा ‘ “ओ रंगीली धना ‘ “घुमक्या बादल ‘ “सिलगडी का पाला छाला ओ स्याली ‘ जैसे गीत गाकर सभी का दिल जीता। लोक गायक विशन हरियाणा के आमें डाई मुणा मेरी पुष्पा लुकी रे, गोरखिय चेली भागुली। बेबी प्रियंका ने धन मेरों पहाडा आदि गानों की सुन्दर प्रस्तुति दी।स्थानीय कलाकारों द्वारा छोलियॉ नृत्य,नंदा राज जात यात्रा से सभी के दिलो मे अपनी जगह बनाई। अतिथियों का स्वागत उनकी धर्म पत्नी मीरा गोस्वामी व गोस्वामी बन्धुओ द्वारा स्वागत किया गया।
यहां उनकी पत्नी मीरा गोस्वामी,गेवाड विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, हेम काण्डपाल,हरीश कुमार, दीपक बिष्ट, नारायण सिंह, महेश लाल वर्मा, विनोद कुमार, कृष्णा राठौर, उमेश रावत, विपिन शर्मा, हरीश मैनाली,गिरीश गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, देवेश कुमार, अरविंद बिष्ट, श्याम मेहरा, राजेंद्र कांडपाल, राम बहादुर रहे।