श्रीनगर/ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य इन दिनों बड़ी ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है इस बीच रेलवे में हो रहे कार्य को लेकर अक्सर कोई ना कोई विवाद भी जरूर खड़ा हो रहा है ताजा घटनाक्रम में कांडा रामपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने रामपुर में रेलवे टनल का काम अचानक से रोक दिया जिसके कारण टनल के अंदर काम कर रहे आठ मजदूर फंस गए ये सभी मजदूर टनल की निर्माणदाई संस्था एलएनटी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर का कार्य किया करते हैं इन सभी मजदूरों को दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
दरअसल रामपुर कांडा ग्राम पंचायत के लोग लंबे वक्त से आंदोलन कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है रेलवे द्वारा यहां ब्लॉस्टिंग की जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों के भवनों में दरार आ रही है लोगों के घर जर्जर हो गये हैं इसके साथ गांव के आस पास के पानी के स्रोत्र भी सूख गए हैं जिससे पानी का संकट उनके सामने खड़ा हो गया है जिससे गुस्साये ग्रामीणो ने रेलवे का काम रोक दिया आंदोलन कर रहे संजय खंडूरी , राजेश्वरी देवी ने कहा कि रेलवे विकास निगम व प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया परन्तु आज तक उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जात काम नहीं करने देंगे।
रेलवे विकास निगम की निर्माणदाई संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्याम दत्त जोशी ने कहा ग्रामीणों के मांगों के सम्बंध में प्रशासन को अवगत करवाया गया है जिला प्रशासन ग्रामीणों को मुआवजा देने का कार्य करेगा घटनस्थल पर पहुंचे नायाब तहसीलदार कमल सिंह ने कहा जैसे ही मज़दूरों के टनल में फंसने की सूचना मिली फौरन प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची सभी आठ लोगों को सकुशल टनल से बाहर निकाला गया।