पौड़ी जिले के बीरोंखाल में जंगली मशरूम खाने से 8 लोग हुए बीमार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी/ जिले के बीरोंखाल के फरसाडी में जंगली मशरूम खाना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया है मशरूम खाने के बाद यहां आठ लोग बीमार पड़ गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी लोगों का उपचार किया गया अभी सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, रुद्रप्रयाग में हुआ बड़ा हादसा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में निर्माणाधीन पुल हुआ धराशाई।

सभी लोग यूपी से बीरोंखाल मज़दूरी करने आए हुए थे।
जंगली मशरूम खाने से 8 लोग हुए बीमार

स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि अस्पताल में आठ मजदूर फरसाडी से पहुंचे थे सभी लोगों को उल्टी और पेट में दर्द हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां वन विभाग के एक अधिकारी का अवैध खनन के एवज में रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

धीरे-धीरे सभी की हालत बिगड़ने लगी जिसके चलते सहयोगियों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया।

बरसात में जंगली मशरूम खाने से बचें लोग

डॉक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि जंगल में उगने वाले मशरूम को खाने से ग्रामीणों को बचना चाहिए क्योंकि कुछ मशरूम इतने जहरीली होते हैं कि जान जाने का भी खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची नई-नवेली दुल्हन, पूरे क्षेत्र में बनी चर्चाओं का विषय।

उन्होंने कहा कि बीमार मजदूरों में राज मिश्रा उम्र 26 साल, रंजीत उम्र 24 साल, अजय उम्र 23 साल, राजेश उम्र 26 साल, धुव्र कुमार उम्र 25 साल, रविन्द्र उम्र 24 साल और रंजीत उम्र 22 साल है सभी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश निवासी हैं सभी अब खतरे से बाहर है जिन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *