नैनीताल-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 ब्यूरो/ बरेली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया डंपर और आर्टिका गाड़ी में टक्कर होने के बाद 8 लोगों की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोजीपुरा के समीप शनिवार आधी रात में एक भीषण सड़क हादसा हो गया डंपर और आर्टिका गाड़ी में टक्कर हो जाने की वजह से

यह भी पढ़ें 👉 जागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर टकराई डिवाइडर से घायल श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बने चौकी जागेश्वर के पुलिसकर्मी।

8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई मारुति की अर्टिका कार का टायर फट जाने से यह हादसा हुआ टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ इससे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुल गई वे घरों से बाहर निकल गए लेकिन टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया

यह भी पढ़ें 👉 श्रीनगर, चार करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया बस डिपो साबित हो रहा है सफेद हाथी साबित।

परन्तु कार अंदर से लॉक हो जाने की वजह से गाड़ी के अंदर सभी यात्री फंस गए और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई आर्टिका कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था उनके भी कार में सवार होने की बात सामने आई है बरेली से बहेड़ी वापस जाते समय यह भीषण हदसा हुआ अर्टिका कार में आठ लोग सवार थे एसएसपी बरेली ने सभी की मौत की पुष्टि की पुलिस टीम ने सभी के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे में एक बच्चे की भी मरने कि आशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *