


देहरादून मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 7028 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। वही आज करोना की वज़ह से राज्य में 85 लोगों की मृत्यु हुई है।
देहरादून जिले से 2789
हरिद्वार से 656
नैनीताल जिले से 819
उधमसिंह नगर से 833
पौड़ी से 513
टिहरी से 200
चंपावत से 263
पिथौरागढ़ से 231
अल्मोड़ा 170
बागेश्वर से 215
चमोली से 150
रुद्रप्रयाग से 135
उत्तरकाशी से 153
जबकि राज्य में आज 85 मरीजों की मौत हुई। वही 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।






