न्यूज़ 13 ब्यूरो
दिल्ली/ देश में एक दिन में कोविड-19 के 702 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के सक्रिय मामले 4097 हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 6 की मौत हुई है।
इनमें महाराष्ट्र में दो कर्नाटक केरल पश्चिम बंगाल व दिल्ली मैं एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे पहले 22 दिसंबर को 752 नए मामले दर्ज हुए थे। ठीक होने वालों की दर 98.81 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप नैनीताल हाईकोर्ट ने अवैध कटान के मामले मे प्रमुख सचिव वन, डीएफओ सहित इन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश।
नया वेरिएंट और सर्दी मौसम के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। 2020 से अब तक देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें हो चुकी है।