काशीपुर में दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में चौड़ा मासी निवासी 4 महिलाओं सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधम सिंह नगर

काशीपुर/ यहां दो कारों की आमने सामने की टक्कर में चार महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने उन्हें काशीपुर के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जबकि दो लोगों को दुर्घटना में खरोचे भी नहीं आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां परिजनों को भारी पड़ गया नाबालिग को गाड़ी देना, पुलिस ने वाहन को किया सीज, काटा 38,500 का चालान।

ग्राम चौड़ा मासी जिला अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह बिष्ट वाहन संख्या यूके 20.0037 में मनमोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह r/0 उपरोक्त, कौशल्या देवी पत्नी राजेंद्र सिंह r/० उपरोक्त सारांश पुत्र दीपक सिंह उम्र 4, लता देवी पत्नी चंदन सिंह / ० उपरोक्त, उषा पुत्री चंदन सिंह / ० उपरोक्त, कमला देवी पत्नी चंद्रिका प्रसाद राम मंदिर बंबागेर रामनगर से कार में सवार होकर अपने गांव से दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग रह गया सिर्फ कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने तक सीमित, आज फिर सुबह-सुबह गुलदार ने यहां बनाया महिला को अपना निवाला।

 इसी बीच रामनगर काशीपुर रोड पर स्थित एस आर एफ फैक्ट्री के सामने एक वाहन को ओवरटेक करते वक्त कार काशीपुर से रामनगर अपने घर को वापस लौट रही कार संख्या यूके 19 5152 सवार मनोज अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी ग्राम ढेला रामनगर रामनगर हीरा सिंह बिष्ट पुत्र खेम सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त की कर से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई आमने-सामने की दोनों कारों की भिड़ंत में दोनों कारों में सवार चार महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक संतोष देवरानी मय हमराही कांस्टेबल मुकेश कुमार, हरि सिंह, कुलदीप के मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त कारों से बाहर निकाल कर 108 आपात वाहन से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ में भक्तों और पुजारीयो के बीच हुई जबरदस्त हाथापाई, मामला पहुंचा थाने तक।

कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में कमला देवी के माथे में फैक्चर और बाएं पांव में फैक्चर है जिनकी स्थिति सीरियस बताई जा रही है। लता देवी और उषा के पांव में गुम चोट लगी हुई है। दूसरी गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों के किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। परंतु परिजनों ने उन्हें काशीपुर में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *