उत्तराखंड में वनाग्नि सत्र से पहले लगाई जाएगी 7 नई पिरुल क्रिकेट्स यूनिट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/उत्तराखंड में वन विभाग आगामी वनाग्नि सत्र से पहले राज्य में सात नई पिरुल ब्रिकेट्स यूनिट तैयार करेगा। इससे पिरुल एकत्रीकरण के जरिए वनाग्नि रोकथाम में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर वन विभाग ने वनाग्नि रोकथाम के लिए पांच साल की योजना तैयार करते हुए केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी है।

यह भी पढ़ें 👉 पत्नी से हुई लड़ाई गुस्से में मोटरसाइकिल सहित कुएं में कुदा पति बचाने के लिए 4 लोगों ने कुंए में लगाई छलांग सभी की हुई मौत।

राज्य में वनाग्नि का मुख्य कारण चीड़ के जंगलों की अधिकता है। वन विभाग के नियंत्रणाधीन वनाच्छादित क्षेत्र में लगभग 15.25 प्रतिशत चीड़ के वन है। इसलिए वन विभाग चीड़ पिरुल को एकत्रित करते हुए इसका प्रयोग पैलेट्स ब्रिकेट्स बनाने में कर रहा है। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 एकं और भ्रष्ट पुलिस का दरोगा चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे, 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार।

वर्तमान में विभाग इन समूहों को प्रति कुंतल तीन रुपए की दर से चीड़ एकत्रित करने का भुगतान करता है जिसे मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में बढ़ाए जाने की तैयारी है। गत वर्ष विभाग ने स्वयं सहायता समूहों के जरिए 38299.48 कुंतल चीड़ पिरुल एकत्रित किया जिसके बदले समूहों को 1.13 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया।

 अब यूनिट बढ़ाने की तैयारी

अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा के अनुसार पिरुल एकत्रितकरण से वनाग्नि रोकथाम में प्रभावी कमी आती है। इसलिए वर्तमान में चल रही ब्रेकेटस यूनिट की संख्या बढ़ाकर 12 किए जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही अल्मोड़ा, चम्पावत, गढ़वाल और नरेंद्र नगर वन प्रभाग में सात नई यूनिट स्थापित हो जाएंगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉 बिना बोट डालें उत्तराखंड में यहां बीजेपी का खुला खाता निर्विरोध कब्जाई नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा की वनाग्नि की रोकथाम के लिए विभागों को समय से तैयारी करने को कहा गया है। राज्य में सात जगह नई ब्रेकेटस यूनिट बनने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा साथ ही पिरूल से लगने वाली वनाग्नि में भी प्रभावी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां जेल अधीक्षक के घर में हुई चोरी।

इसके साथ ही वनाग्नि रोकथाम के लिए भारत सरकार के पास पांच साल की कार्ययोजना तैयार करके भेजी गई है।

15 प्रतिशत वनाच्छादित क्षेत्र में हैं चीड़ वन

05 स्थानों पर वर्तमान में हैं ब्रिकेट्स यूनिट

05 साल की कार्ययोजना भेजी गई भारत सरकार के पास

1.13 करोड़ रुपए गत वर्ष स्वयं सहायता समूहों को दिए गए पिरुल जमा करने पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *