पौड़ी/ में बदलें हुए मौसम और बारिश के बीच पौड़ी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट के चलते जनपद के टीला गांव में शाम के वक़्त आसमान से बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मवेशी टीला गांव निवासी भगतराम पंत की थी जब वह अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के जंगल में लेकर गए इस बीच अचानक आसमान से बिजली उनकी बकरियों पर आ गिरी जिसकी वजह से उनकी 6 बकरियां आकाशीय बिजली का शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई।
भगतराम पंत का कहना है की उन्होंने इस घटना की सूचना पट्टी पटवारी को दी है और उनके जरिये जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिला प्रशासन आपदा के तहत उन्हें मवेशियों के मरने का उचित मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।