पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं हुई क्वालिटी टेस्ट में फेल शूगर और बीपी की दवाएं भी है शामिल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

 नई दिल्ली/ केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया है। इनमें दर्द की दवा डिक्लोफेनेक, बुखार की पैरासिटामोल (Paracetamol Tablet), एंटीफंगल दवा फ्लुकोनाजोल और कई विटामिन शामिल हैं। ये दवाएं देश की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा निर्मित हैं और इन्हें सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां देर रात दुसरे समुदाय के युवक के साथ घुमती मिली युवती इसके बाद हुआ जमकर पथराव पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में।

हालांकि, CDSCO ने केवल 48 दवाओं की सूची जारी की है क्योंकि कुछ कंपनियों का दावा है कि उनके नाम से बेची जा रही दवाएं नकली हैं फेल होने वाली दवाओं में सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट भी शामिल है जो एसिड रिफ्लक्स के लिए उपयोग होती है। हाई बीपी की दवाएं जैसे शेल्कल और पल्मोसिल इंजेक्शन भी इस परीक्षण में फेल हो गए हैं। इसके अलावा, एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक क्लैवम 625 भी फेल हुई है। CDSCO ने लोगों से सलाह दी है कि वे इन दवाओं का उपयोग करने से बचें और विकल्पों की तलाश करें।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, भीमताल स्थिति उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर हाई-प्रोफाइल 50 करोड़ की चोरी, आईएएस अधिकारी का नाम हुआ सार्वजनिक।
हाल ही में सरकार ने 156 फिक्स डोज दवाओं पर भी बैन लगाया था जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताई गई थीं। फिक्स डोज दवाएं वे होती हैं, जिनमें एक गोली में एक से अधिक दवाईयां मिलाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *