नई दिल्ली/ केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया है। इनमें दर्द की दवा डिक्लोफेनेक, बुखार की पैरासिटामोल (Paracetamol Tablet), एंटीफंगल दवा फ्लुकोनाजोल और कई विटामिन शामिल हैं। ये दवाएं देश की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा निर्मित हैं और इन्हें सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है।
हालांकि, CDSCO ने केवल 48 दवाओं की सूची जारी की है क्योंकि कुछ कंपनियों का दावा है कि उनके नाम से बेची जा रही दवाएं नकली हैं फेल होने वाली दवाओं में सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट भी शामिल है जो एसिड रिफ्लक्स के लिए उपयोग होती है। हाई बीपी की दवाएं जैसे शेल्कल और पल्मोसिल इंजेक्शन भी इस परीक्षण में फेल हो गए हैं। इसके अलावा, एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक क्लैवम 625 भी फेल हुई है। CDSCO ने लोगों से सलाह दी है कि वे इन दवाओं का उपयोग करने से बचें और विकल्पों की तलाश करें।