कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एसजी हैल्थ ग्रुप द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दिए 5000 N95 मास्क।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एसजी हैल्थ ग्रुप द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को 5 हजार एन-95 मास्क दिये। कम्पनी के सीईओ सतेन्द्र सिंह की ओर से पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा व विनीत बिष्ट ने एन-95 मास्क जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपे।

जिलाधिकारी ने एसजी हैल्थ ग्रुप के सीईओ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुएं कहा कि कोरोना काल में इस तरह का कार्य एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई है जो अपने आप में सराहनीय है। उन्होने कहा कि ये एन-95 मास्क का सदुपयोग करते हुए बेस चिकित्सालय में लगे कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सविता हयांकि, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *