राज्य के 5 जनपदों को जल्द किया जा सकता है अनलॉक पढ़िए पूरी ख़बर।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

राजय में अब सरकार धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी करने जा रही है। माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों को अनलॉक किया जा सकता सकत है। जैसे हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है। ऐसे में इन जिलों को कर्फ्यू में अब राहत मिल सकती है। इन जगहों पर बाजारों को एक दिन छोडक़र खोलने तथा गाड़ियों को पूरी सवारी के साथ चलने की छूट देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि यह छूट तभी दी जाएगी जब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा।

इन जनपदों को मिल सकती है राहत आंकड़ों के मुताबिक बागेश्वर में संक्रमण दर 3.99 फ़ीसदी रही। इसके अलावा चंपावत में 4.78 फ़ीसदी उधम सिंह नगर में 5.13 फ़ीसदी और देहरादून में 5.35 फ़ीसदी संक्रमण दर रही। इन 5 जनपदों की रिकवरी के मामले भी बाकी जिलों से अच्छे है। ये आंकड़े शासन द्वारा जारी किए गए हैं जो 24 मई से 30 मई के बीच के हैं। ऐसे जिले जिनमें संक्रमण कम हो रहा है। उन्हें धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी है। देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत तथा ऊधमसिंहनगर जैसे जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। सरकार संबंधित जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है। हालांकि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है उन जगहों पर लोगों को आगे भी पाबंदी में रहना पड़ सकता है।

7 जून को होगी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार सभी पहलुओं पर गहन अध्ययन कर रही है। ब्लॉक और जिला स्तर पर अधिकारियों से संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। राज्य में 10 मई से कोविड कर्फ्यू लागू है। सख्ती से इसे लागू भी कराया जा रहा है। जिसकी वजह से संक्रमण में कमी भी देखी जा रही है। लेकिन आर्थिक गतिविधियां करीब करीब पूरी तरह से ठप हैं। व्यापारी भी बाजारों को ज्यादा समय के लिए खोलने की मांग उठाने लगे हैं। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कर्फ्यू के मामले पर रोजाना उच्च स्तर पर मंथन किया जा रहा है। सीएम खुद भी सभी जिलों से अपडेट ले रहे हैं। सात जून को सीएम की अध्यक्षता में बैठक कर कर्फ्यू की नई रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *