उत्तराखंड में यहां बादल फटने से आए मलवे में जिंदा दफन हुए 4 लोग।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ जिले से दुखद खबर आ रही है यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है घटना रुद्रप्रयाग जिले की बताई जा रही है जहां बीती रात 1:20 पर भारी बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के नजदीक खाट गदेरे के समीप 4 लोगों की मलवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पेयजल निगम में अफसर बेलगाम।

जिला आपदा अधिकारी नंदन सिंह रावत ने अवगत बताया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है जो मृत पाये गये। सभी लोग नेपाल के है जिनमें तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआरएफ की टीम द्वारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान शामिल थे।
रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 04 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए। रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण एसडीआरएफ टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 यहां रिटायर फौजी ने अपने बेटे के सीने में गोली मारकर बेटे की कर दी निर्मम हत्या, वजह जाकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई करके रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।

मृतकों की पहचान

1- तूल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासीः – जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

2- पुरना नेपाली, निवासीः – जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

3- किशना परिहार, निवासी: जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

4- चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल। के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *